Image

Who We Are

आचार्य श्री हिमाचल सूरीश्वरजी महाराज की परिकल्पना से ट्रस्ट की शुरुआत की गई। हिमाचल सूरी चिकित्सालय ट्रस्ट के स्वपनदृष्टा मेवाड केसरी, आचार्य श्री मदिव्जय हिमाचससूरीश्वरजी महाराज है। चिकित्सालय शासन प्रभावक, आचार्य श्री मदिव्जय रविशेखरसूरीश्वरजी महाराज के आशीर्वाद स्वरुप संचालित हुआ। सन् 2015 में इस चिकित्सालय की नींव रखी गई। चारभुजा स्थित यह चिकित्सालय 2015 से लगातार क्षेत्रवासियों की बिना किसी स्वार्थ भावना के सेवा कर रहा है। यहां सभी बिमारियों का इलाज, दवा, सभी जाँचें रियायती दरों पर मुहैया कराई जाती है। चिकित्सालय में इमरजेंसी की सुविधा भी उपलब्ध है। ये चौबीस घण्टे क्षेत्रवासियों की सेवा के लिए तत्पर है। इसके अलावा चिकित्सालय के द्वारा समय-समय पर कैंप लगाकर लोगों को जागरुक किया जाता है। अनुभवी चिकित्सकों की टीम के द्वारा दाँतों का इलाज और आँखों के ऑपरेशन लगातार किए जा रहे है। 2015 से अब तक कुल 20,000ऑपरेशन ट्रस्ट द्वारा किए जा चुके है। इसी निःस्वार्थ भावना के साथ आगे भी क्षेत्रवासियों को लगातार सेवा दी जाती रहेगी।

Our Values

ट्र्रस्ट की नींव इसी तर्ज पर रखी गई कि बिना किसी लाभ उद्देश्य के काम किया जाएगा। ट्रस्ट द्बारा हर साल आँखों के, मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे है। ऑपरेशन के समय और बाद में जब तक मरीज भर्ती रहे तब तक मरीज और उसके साथी परिजन को निःशुल्क रहने और खाने की सुविधा के साथ निःशुल्क दवाईयां भी दी जाती है। आँखों के अलावा उच्च स्तर की जनरल चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है। जिसके लिए अनुभवी चिकित्सकों की टीम कार्यरत है। जो क्षेत्रीय लोगों को इमरजेंसी सुविधाओं का लाभ भी देते है। इसके अलावा दाँतों का इलाज भी रियायती दरों पर किया जाता है। समय-समय पर स्कूली स्तर पर जाकर भी विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए कैंपों का आयोजन किया जाता है। वहां विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी बिमारियों के प्रति जागरुक किया जाता है। उन्हें प्रेरित किया जाता है कि बिना झिझक चिकित्सालय आएं और किसी भी बिमारी को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श लें। सजगता के लिए लगाए गए कैंपों में मौसमी बिमारियों के बारें में भी जानकारी दी जाती है और क्षेत्रगणों को जाग्रत किया जाता है।

Vision

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जागरुकता के अभाव के कारण बिमारी का समय पर पता नहीं लग पाता है। इसी कारणवश बिमारी बढती चली जाती है। ट्रस्ट यही दूरदृष्टि लेकर काम कर रही है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा जाग्रत किया जाए। क्षेत्र को मोतियाबिंद मुक्त बनाने की मुहिम के अंतर्गत अब तक20,000 ऑपरेशन किए जा चुके है। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में फ्लोराइ़ड की समस्या है जिससे दाँतों संबंधी समस्याएं ज्यादा देखने को मिलती है। चिकित्सालय के अनुभवी दन्त चिकित्सक डॉ. मनोज सिंह के द्वारा इस समस्या को क्षेत्र से समाप्त करने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे है। इसके अलावा ट्रस्ट के द्वारा इमरजेंसी सुविधाएं भी दी जा रही है। कोरोना काल के कठिन समय में भी चिकित्सालय ने ग्रामीणों की निस्वार्थ सेवा की और आगे भी ये सेवा जारी रखी जाएगी।

Mission

ट्र्रस्ट की नींव इसी तर्ज पर रखी गई कि बिना किसी लाभ उद्देश्य के काम किया जाएगा। ट्रस्ट द्बारा हर महीने आँखों के, मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे है। ऑपरेशन के समय और बाद में जब तक मरीज भर्ती रहे तब तक मरीज और उसके साथी परिजन को निःशुल्क रहने और खाने की सुविधा के साथ निःशुल्क दवाईयां भी दी जाती है। आँखों के अलावा उच्च स्तर की जनरल चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है। जिसके लिए अनुभवी चिकित्सकों की टीम कार्यरत है। जो क्षेत्रीय लोगों को इमरजेंसी सुविधाओं का लाभ भी देते है। इसके अलावा दाँतों का इलाज भी रियायती दरों पर किया जाता है। समय-समय पर स्कूली स्तर पर जाकर भी विद्यार्थियों को जागरुक करने के लिए निःशुल्क दन्त चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है। वहां विद्यार्थियों के साथ शिक्षकों को भी दाँत संबंधी बिमारियों के प्रति जागरुक किया जाता है। उन्हें प्रेरित किया जाता है कि बिना झिझक चिकित्सालय आएं और किसी भी बिमारी को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श लें। सजगता के लिए लगाए गए कैंपों में बिमारियों के बारें में भी जानकारी दी जाती है और क्षेत्रगणों को जाग्रत किया जाता है।

निशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन

Call To Action

Feel Free To Contact Us To Get Our Telehealth Medical Services

Call Us(+91-6350600428)